जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया
वे तिरंगा थामकर चिनाब रेल पुल पर चले

Photo: narendramodi FB Page
कटरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। इसे आठ वर्षों से अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
चेनाब पुल के बाद मोदी ने अंजी नदी पर बने भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल का भी उद्घाटन किया। इसके बाद वे तिरंगा थामकर चिनाब रेल पुल पर चले।https://twitter.com/BJP4India/status/1930878688553537786
उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मोदी ने यहां तक पहुंचने के लिए रेल इंजन के डिब्बे में यात्रा की।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।
वास्तुकला का अद्भुत नमूना चेनाब रेल पुल, नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च पुल है, जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेलने के लिए बनाया गया है।
यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है और इसके निर्माण को साल 2002 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन काम साल 2017 में ही शुरू हुआ था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण से पहले साइट तक पहुंचने के लिए 26 किलोमीटर लंबी सड़क और 400 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि 467 मीटर लंबे मेहराब को जोड़ना सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि सटीकता बनाए रखी जानी थी, ताकि मेहराब के दोनों छोर बिना किसी त्रुटि के मिलें, ताकि मेहराब का अंतिम खंड एकदम सही तरीके से फिट हो सके।
अप्रैल 2021 में आर्क क्लोजर समारोह आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा प्रमुख मुकाम डेक का 'गोल्डन जॉइंट' था। 785 मीटर लंबे डेक सुपरस्ट्रक्चर को कौरी और बक्कल दोनों छोर से लॉन्च किया गया और अंत में आर्क के ऊपर जोड़ा गया। स्वर्णिम संयुक्त समारोह 13 अगस्त, 2022 को आयोजित किया गया।
अंजी पुल, निकटवर्ती कौरी में चेनाब नदी पर बने प्रतिष्ठित मेहराबदार पुल के बाद दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।
About The Author
Related Posts
Latest News
