जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया

वे तिरंगा थामकर चिनाब रेल पुल पर चले

जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया

Photo: narendramodi FB Page

कटरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। इसे आठ वर्षों से अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
चेनाब पुल के बाद मोदी ने अंजी नदी पर बने भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल का भी उद्घाटन किया। इसके बाद वे तिरंगा थामकर चिनाब रेल पुल पर चले।

उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मोदी ने यहां तक पहुंचने के लिए रेल इंजन के डिब्बे में यात्रा की।

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

वास्तुकला का अद्भुत नमूना चेनाब रेल पुल, नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च पुल है, जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेलने के लिए बनाया गया है।

यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है और इसके निर्माण को साल 2002 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन काम साल 2017 में ही शुरू हुआ था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण से पहले साइट तक पहुंचने के लिए 26 किलोमीटर लंबी सड़क और 400 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थीं।

अधिकारियों ने बताया कि 467 मीटर लंबे मेहराब को जोड़ना सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि सटीकता बनाए रखी जानी थी, ताकि मेहराब के दोनों छोर बिना किसी त्रुटि के मिलें, ताकि मेहराब का अंतिम खंड एकदम सही तरीके से फिट हो सके।

अप्रैल 2021 में आर्क क्लोजर समारोह आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा प्रमुख मुकाम डेक का 'गोल्डन जॉइंट' था। 785 मीटर लंबे डेक सुपरस्ट्रक्चर को कौरी और बक्कल दोनों छोर से लॉन्च किया गया और अंत में आर्क के ऊपर जोड़ा गया। स्वर्णिम संयुक्त समारोह 13 अगस्त, 2022 को आयोजित किया गया।

अंजी पुल, निकटवर्ती कौरी में चेनाब नदी पर बने प्रतिष्ठित मेहराबदार पुल के बाद दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'