प्रधानमंत्री 10 अगस्त को बेंगलूरु की येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे

मोदी मेट्रो फेज-3 की आधारशिला भी रखेंगे

प्रधानमंत्री 10 अगस्त को बेंगलूरु की येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे

Photo: narendramodi FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को बेंगलूरु का दौरा करेंगे और येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेट्रो फेज-3 की आधारशिला भी रखेंगे।

'एक्स' पर एक पोस्ट में सूर्या ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 अगस्त को बेंगलूरु यात्रा बेंगलूरु दक्षिण के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को सभी महत्त्वपूर्ण येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। बेंगलूरु के सभी लोगों की ओर से मैं, प्रधानमंत्री को हमारे शहर के बुनियादी ढांचे के विकास को हमेशा प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यह लाइन लगभग 8 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी और सिल्क बोर्ड जाम की समस्या काफ़ी हद तक हल हो जाएगी। यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन ही एकमात्र विकल्प है।'

भाजपा सांसद ने कहा, 'हम 15 अगस्त की समय-सीमा का पालन कर रहे हैं। यह केवल प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत आग्रह के कारण संभव हुआ है कि इसे बिना किसी और देरी के जनता के लिए खोल दिया जाए।'

तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'प्रधानमंत्री न केवल लंबे समय से प्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो परिचालन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि मेट्रो फेज-3 की आधारशिला भी रखेंगे, एक ऐसी परियोजना जिसे उनके तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। इन परियोजनाओं से दक्षिण बेंगलूरु में लगभग 25 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।'

भाजपा सांसद ने कहा, 'अकेले इस क्षेत्र के लिए समर्पित लगभग 20,000 करोड़ रुपए मूल्य की मेट्रो अवसंरचना के साथ हम, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अत्यंत आभारी हैं कि उन्होंने बेंगलूरु दक्षिण के सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना पर निरंतर ध्यान, स्नेह और प्रतिबद्धता दिखाई है।'

इससे पहले, केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने 10 अगस्त को 5,056.99 करोड़ रुपए की लागत से 16 स्टेशनों के साथ आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबी बेंगलूरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करने और 15,611 करोड़ रुपए की लागत से 44.65 किलोमीटर लंबी बेंगलूरु फेज-3 लाइन की आधारशिला रखने पर सहमति व्यक्त की है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download