प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को 9.7 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात

किसानों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को 9.7 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 20,500 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

Dakshin Bharat at Google News
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब सरकार की प्रमुख प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना वर्ष 2019 में लॉन्च होने के बाद से पांच साल से अधिक समय पूरा कर रही है। अब तक इस कार्यक्रम के तहत 19 किस्तों के माध्यम से 3.69 लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित किए जा चुके हैं।

कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'पीएम-किसान की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी।'

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस किस्त का शुभारंभ करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक तैयारी बैठक की।

बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट और कृषि मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये मिलए हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य कृषि योग्य भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत कृषक परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है।

20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए, किसानों को अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका 'आधार' उनके बैंक खाते से जुड़ा हो और सटीक भूमि रिकॉर्ड बनाए रखें। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download