कांग्रेस को 'सनातन धर्म' को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए: भाजपा

मालेगांव विस्फोट मामले में आ गया अदालत का फैसला

कांग्रेस को 'सनातन धर्म' को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए: भाजपा

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के साथ ही 'हिंदू आतंकवाद का हौवा' टूटने की घोषणा करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस नेतृत्व से निर्दोष लोगों को आतंकवादी बताकर 'सनातन धर्म' को बदनाम करने के लिए माफी मांगने को कहा।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को हिंदुओं से बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए। उनके कई सहयोगियों ने भी उनकी बात दोहराई थी।

बता दें कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने जिन सात आरोपियों को बरी किया है, उनमें पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित भी शामिल हैं। सितंबर 2008 में महाराष्ट्र के इस शहर में एक मस्जिद के पास हुए बम धमाकों में छह लोग मारे गए थे और 101 घायल हुए थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामलों की सुनवाई के लिए नियुक्त विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने अभियोजन पक्ष के मामले और की गई जांच में कई खामियों को चिह्नित किया और कहा कि आरोपी व्यक्ति संदेह का लाभ पाने के हकदार हैं।

फैसले के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘(कथित) हिंदू आतंकवाद का भंडाफोड़ हो गया।’

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है, जिससे यह उजागर हुआ है कि किस तरह कांग्रेस ने राजनीतिक आख्यानों को संतुष्ट करने और वोट बैंकों को खुश करने के लिए निर्दोष व्यक्तियों को आतंकवादी करार दिया।'

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानूनी फैसला नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ नैतिक अभियोग है, जिन्होंने चुनावी लाभ के लिए एक पूरे धर्म को बदनाम किया।

भाटिया ने अपने पोस्ट में कहा, 'वर्षों के अपमान, अन्याय और मीडिया ट्रायल के लिए किसे ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा? क्या राहुल गांधी देश और सभी हिंदुओं से माफ़ी मांगेंगे?'

मालवीय के अनुसार, भगवा आतंकवाद का हौवा खड़ा करने की कांग्रेस की 'भयावह साजिश' न केवल ध्वस्त हो गई है, बल्कि मामले के सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के साथ ही 'हमेशा के लिए दफना दी गई' है।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सोनिया गांधी, पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे जैसे लोग, जिन्होंने इस दुर्भावनापूर्ण अभियान का नेतृत्व किया, उन्हें सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदुओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'

मालवीय ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download