देवेगौड़ा ने ट्रंप पर साधा निशाना- 'किसी राष्ट्राध्यक्ष को इतना अस्थिर और असभ्य नहीं देखा'

ट्रंप की बेतुकी बयानबाजी पर देवेगौड़ा का पलटवार

देवेगौड़ा ने ट्रंप पर साधा निशाना- 'किसी राष्ट्राध्यक्ष को इतना अस्थिर और असभ्य नहीं देखा'

Photo: @H_D_Devegowda X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत पर उनकी टिप्पणी को लेकर तीखा हमला किया और उन्हें आधुनिक इतिहास का सबसे ‘अस्थिर, असभ्य और गैर-जिम्मेदार’ राष्ट्राध्यक्ष बताया।

Dakshin Bharat at Google News
एक बयान में जद (एस) नेता ने कहा, 'यहां तक कि भारत में एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान, जो अपना व्यवसाय बड़ी गरिमा, ईमानदारी और मानवता के साथ करता है, वह ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'बाकी सभी लोगों की तरह, मैं भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेबुनियाद और बेतुकी टिप्पणियों से हैरान हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में कोई ऐसा राष्ट्राध्यक्ष हुआ है जो इतना अस्थिर, असभ्य और गैर-ज़िम्मेदार रहा हो।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'ट्रंप ने न केवल भारत के साथ, बल्कि दुनियाभर के हर देश के साथ बुरा व्यवहार किया है। उन्होंने अपने पुराने सहयोगियों को भी नहीं बख्शा। उनके साथ कुछ बुनियादी तौर पर गड़बड़ है जिसका निदान, कूटनीति या शासन-कौशल नहीं कर सकते।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'उनके गुस्सैल स्वभाव पर इससे ज़्यादा कुछ कहना शायद ठीक न हो, क्योंकि इसका मतलब होगा अपना ही स्तर गिराना। भारत का एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान भी, जो अपना कारोबार बड़ी गरिमा, ईमानदारी और मानवता के साथ करता है, ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'भारत एक संप्रभु राष्ट्र है, यह विविधतापूर्ण और लोकतांत्रिक है। आज़ादी के बाद से ही इसने हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में कार्य किया है। इसमें ईश्वर प्रदत्त क्षमता और शक्ति है, जिससे यह अपने मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों का सामना कर सकता है और अधिक मजबूत होकर उभर सकता है।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं किया है। उसने ट्रंप की धौंस-धमकी के आगे घुटने नहीं टेके और दिखा दिया कि वह कभी भी किसी की धमकियों के आगे नहीं झुकेगा।'

'इसके विपरीत, मोदी सरकार ने भारतीय कृषि क्षेत्र के साथ-साथ छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों, जिन पर देश की आधी से ज़्यादा आबादी निर्भर है, की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया है। मोदी सरकार ने जो दृढ़ रुख अपनाया है, उससे अभूतपूर्व पैमाने पर राष्ट्रीय पुनरुत्थान होगा।'

देवेगौड़ा ने कहा, 'भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारी अर्थव्यवस्था को 'मृत' घोषित करने के लिए ट्रंप या तो अंधे हैं या उन्हें जानकारी नहीं है। कुछ विपक्षी नेताओं के लिए एक चेतावनी है, जिन्होंने ट्रंप के बयानों पर खुशी मनाई है और भारत में उनके भ्रामक प्रवक्ता बनने के लिए आगे आए हैं।'

'मैं उनकी हताशा को समझ सकता हूं, लेकिन उन्हें खुद को और अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, और बहुत जल्द ट्रंप के साथ इतिहास के कूड़ेदान में समा जाना चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download