भाजपा के साथ अन्नाद्रमुक के गठबंधन के बारे में स्टालिन ने किया यह दावा
करुणानिधि की याद में शांति मार्च निकालने की घोषणा की
Photo: @mkstalin X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक पर भाजपा के साथ संबंधों को नवीनीकृत करने के लिए निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के 'असली' कार्यकर्ता गठबंधन से खुश नहीं हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने तमिलनाडु को धोखा दिया और इसके बावजूद अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी ने साल 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए इस पार्टी के साथ गठबंधन किया और अब अपने राज्यव्यापी अभियान के दौरान झूठ फैला रहे हैं।अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की सातवीं पुण्यतिथि से पहले लिखे पत्र में स्टालिन ने द्रमुक कार्यकर्ताओं और समर्थकों से तमिल और तमिलनाडु समर्थक मूल्यों को बनाए रखने और अगले साल होने वाले चुनावों में भी पार्टी की सफलता के लिए काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि गैर-भाजपा शासित राज्यों में और जहां पार्टी के पास सत्ता हासिल करने का कोई मौका नहीं था, भाजपा राज्यपालों के माध्यम से निर्वाचित सरकारों के खिलाफ गतिविधियों में संलग्न थी और यह द्रमुक सरकार ही थी जिसने राज्यपाल द्वारा राज्य विधेयकों को मंजूरी देने के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ी और सफल रही।
उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब ऐसी लड़ाइयों को और अधिक जोश के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए, अन्नाद्रमुक, जिसे तमिलनाडु की कोई चिंता नहीं है, ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है, जो राज्य से विश्वासघात करती है।'
स्टालिन ने आरोप लगाया, 'विपक्ष के नेता (पलानीस्वामी), जिनके पास कोई बुनियादी सिद्धांत नहीं है, दिल्ली तक गए, भाजपा के सामने घुटने टेके और गठबंधन किया। यहां तक कि अन्नाद्रमुक का सच्चा कार्यकर्ता भी इससे नाखुश है।'
पूर्व में अपने पिता के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा की गईं विभिन्न जन-समर्थक और भाषा-समर्थक पहलों को याद करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी वर्तमान सरकार तमिलनाडु और उसके लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के मार्ग पर चल रही है।
7 अगस्त को करुणानिधि की सातवीं पुण्यतिथि के मद्देनज़र स्टालिन ने कहा कि यहां मरीना स्थित उनके स्मारक की ओर एक शांति मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने जिलों में श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।


