अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह पूरा हुआ है: मोदी

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की

अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह पूरा हुआ है: मोदी

Photo: @BJP4India X account

वाराणसी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में लगभग 2,183.45 करोड़ रुपए की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके तहत देशभर के 9.70 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं। सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों के साथ जुड़े का मौका हो। इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनकी परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दु:ख, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था।

तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना कर रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को इस दु:ख को सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिको! मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ है। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की तस्वीरें जब देखने को मिल रहा है, और खासकर सावन के पहले सोमवार को जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते थे,  डमरू की आवाज, गलियों में कोलाहल, तो एक अद्भुत भाव पैदा होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ, मार्कंडेय महादेव के दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े, इसलिए मैं आज यही से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है। ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वो पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं। और जब काशी से धन जाता है तो वो अपनेआप में प्रसाद बन जाता है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हुआ है। बाबा के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ साथ आगे बढ़ रही है। मैं आप सभी को, देश के किसानों को, बहुत बहुत बधाई देता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की खुशहाली के लिए  निरंतर काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। आज पीएम किसान निधि सरकार के पक्के इरादे का उदाहरण बन चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब सपा, कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे आप बताइए, क्या इतने दिनों में कभी एक भी किस्त बंद हुई? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है। आज तक पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट कमीशन नहीं, कोई हेराफेरी नहीं ... ये पैसे सीधे किसानों के खाते में पहुंचे हैं। मोदी ने इसे परमानेंट व्यवस्था बना दी है। न लीकेज होगी, न गरीब का हिस्सा छीना जाएगा।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी का मंत्र है- जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता। किसानों के जीवन में बदलाव के लिए, उनकी आय बढ़ाने के लिए, खेती पर होने वाला खर्च कम करने के लिए राजग सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है। हम 'बीज से बाजार तक' किसानों के साथ खड़े हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download