गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े संगठन का प्रचार करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया
बेंगलूरु में हुई कार्रवाई
Photo: @GujaratPolice X account
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के राष्ट्रविरोधी दुष्प्रचार को कथित तौर पर बढ़ावा देने के आरोप में बेंगलूरु से एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बेंगलूरु से मंगलवार को पकड़ी गई आरोपी शमा परवीन अंसारी, फ़ोन और ईमेल के ज़रिए पाकिस्तानी संस्थाओं के संपर्क में थी। अधिकारियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करती थी, भारत सरकार के ख़िलाफ़ 'सशस्त्र क्रांति या जिहाद' का आह्वान करती थी और देश में वैमनस्य फैलाती थी।एटीएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह एक्यूआईएस और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की भड़काऊ और भारत विरोधी सामग्री साझा करने के लिए दो फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम हैंडल चलाती थी, जिसके 10,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंसारी, जिसे बेंगलूरु के आरटी नगर इलाके में उसके निवास से गिरफ्तार किया गया था, वह उन चार व्यक्तियों में से एक से जुड़ी हुई थी, जिन्हें एक सप्ताह पहले एटीएस ने अपने इंस्टाग्राम खातों के माध्यम से ऐसी सामग्री साझा करने के लिए गिरफ्तार किया था।
एटीएस ने 23 जुलाई को दिल्ली, नोएडा, अहमदाबाद और गुजरात के मोडासा शहर से चार लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्यूआईएस के जिहादी प्रचार वीडियो सहित कट्टरपंथी और उत्तेजक सामग्री साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन वीडियो के माध्यम से चारों लोग मुस्लिम युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकने और सशस्त्र विद्रोह के माध्यम से देश में 'शरिया' (इस्लामी कानून) लागू करने के लिए उकसाते थे।
एटीएस के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया, 'गिरफ्तार आरोपियों में से एक, दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक ने भारत में जिहाद और आतंकी हमलों का आह्वान करते हुए भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए थे। पता चला है कि उसने दो फेसबुक और एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह सामग्री डाउनलोड की थी और कुछ संपादन के बाद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोबारा पोस्ट किया था।'


