एसेट्ज़ ने ज़ेन एंड सातो को लॉन्च किया

412 यूनिट्स वाले 4 ऊंचे टावर

एसेट्ज़ ने ज़ेन एंड सातो को लॉन्च किया

7 एकड़ में फैली यह परियोजना

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक, एसेट्ज ने येलहंका-बगलूर मेन रोड स्थित लक्जरी आवासीय एन्क्लेव ज़ेन एंड सातो को लॉन्च किया। 80 फीट रोड पर मौजूद और बगलूर क्रॉस मेट्रो स्टेशन, येलहंका रेलवे स्टेशन, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और हेब्बल फ्लाईओवर से 15 मिनट से भी कम दूरी पर स्थित ज़ेन एंड सातो बेजोड़ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।

Dakshin Bharat at Google News
इसके अलावा निवासियों को नामी हॉस्पिटल जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मॉल जैसी प्रमुख सुविधाओं की निकटता का लाभ मिलेगा। 7 एकड़ में फैली इस परियोजना में 4 टावरों में 412 प्रीमियम आवास हैं, जिनमें 2,159 से 2,955 वर्ग फुट तक के आकार वाले 3 और 4 बीएचके के बड़े आकार के घर हैं।

बता दें कि ज़ेन एंड सातो नाम जापानी दर्शन के सिद्धांतों से प्रेरित है। 'ज़ेन' ध्यान और आंतरिक शांति का प्रतीक है। यह इस परियोजना के सुकून भरे वातावरण को दर्शाता है। 'सातो' का अर्थ 'गांव' या 'गृह नगर' होता है। यह अपनेपन की भावना का प्रतीक है। 

एसेट्ज़ के सीईओ अक्षय दीवानी ने कहा, 'ज़ेन एंड सातो डिज़ाइन-आधारित जीवनशैली का बेहतरीन उदाहरण है। 70 प्रतिशत से ज़्यादा खुली जगह के साथ यह मास्टर प्लान पोडियम ग्रीन्स, ट्री कोर्ट्स और सोशल पवेलियन के ज़रिए सुखद अनुभूति देता है।'

एसेट्ज़ के कार्यकारी निदेशक सुनील पारीक ने कहा, 'एसेट्ज़ में हमारी ताकत ह्यूमन लाइफ स्टाइल और व्यवहार को गहराई से समझने और उन अंतर्दृष्टियों को कार्यात्मक, सौंदर्यपरक और भविष्य के लिए तैयार रहने वाली जगहों में परिवर्तित करने में निहित है। इस वित्तीय वर्ष में दस लॉन्च में से एक के तौर पर ज़ेन और सातो हमें वित्तीय वर्ष 2026 के 4,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के पूर्व-बिक्री लक्ष्य की ओर ले जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download