कर्नाटक: भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को लेकर 'दिवाली धमाका' की भविष्यवाणी की

विजयेंद्र येडीयुरप्पा का बड़ा बयान

कर्नाटक: भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को लेकर 'दिवाली धमाका' की भविष्यवाणी की

Photo: BYVijayendra FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने बुधवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री परिवर्तन के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस में विभाजन है। उन्होंने 'दिवाली धमाका' होने की भविष्यवाणी की, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि इस पुरानी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विधायकों का विश्वास, जिन्होंने उन पर खो दिया है, को बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ।

भाजपा नेता की यह टिप्पणी राज्य के राजनीतिक हलकों में इस साल के आखिर में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच आई है, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते से बल मिला है।

विजयेंद्र ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों के बीच पूरी तरह से विभाजन है। विकास गतिविधियों की कमी के कारण मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से नाखुश अधिकांश विधायकों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है। विधायक परेशान हैं और विभिन्न मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री पर हमला कर रहे हैं।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शिवकुमार को प्रतीक्षारत मुख्यमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। कुछ विधायक शिवकुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, कुछ मल्लिकार्जुन खरगे को चाहते हैं, और कुछ चाहते हैं कि सिद्दरामय्या पद पर बने रहें। इस भ्रम ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर एक विभाजन पैदा कर दिया है। हम कह रहे हैं कि इस दिवाली, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर एक बड़ा धमाका होगा।'

उन्होंने कहा, 'इससे परेशान मुख्यमंत्री सत्तारूढ़ पार्टी के हर विधायक को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा करके उन्हें विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download