लोकसभा में बोलीं प्रियंका वाड्रा- 'लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें ...'

प्रियंका वाड्रा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में टिप्पणी की

लोकसभा में बोलीं प्रियंका वाड्रा- 'लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें ...'

Photo: priyankagandhivadra FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में टिप्पणी की। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मेरे बोलने से पहले ही भाग गए।

Dakshin Bharat at Google News
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मैं उन सभी जवानों को नमन करना चाहती हूं, जो हमारे देश के रेगिस्तानों में, घने जंगलों में, बर्फीली पहाड़ियों में हमारे देश की रक्षा करते हैं। जो हर पल देश के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 से लेकर अब तक, जब पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर पर हमला किया गया, हमारे देश की अखंडता की रक्षा करने में हमारे जवानों का बड़ा योगदान है।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि पहलगाम में लोग सरकार के भरोसे गए थे, सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि कल रक्षामंत्री ने एक घंटे का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातें कीं, लेकिन एक बात छूट गई।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जब 26 देशवासियों को खुलेआम मारा गया, तो यह हमला कैसे और क्यों हुआ? जब सरकार झूठी, कायर हो तो वह बहादुर से बहादुर सेना के साहस और पराक्रम को कमजोर कर देती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download