मोदी के नेतृत्व में देश के रेलवे ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बढ़ाए जा रहे कदम: डॉ. एल मुरुगन
केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा ...
By News Desk
On
Photo: MuruganTNBJP FB Page
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विभिन्न रेलवे नेटवर्क को मंजूरी दिए जाने पर टिप्पणी की है।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड के 13 जिलों में फैली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय रेलवे नेटवर्क में 574 किलोमीटर की वृद्धि होगी।'ये लाइनें हैं- इटारसी-नागपुर चौथी लाइन, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)-परभणी दोहरीकरण, अलुआबारी रोड-न्यू जलपाईगुड़ी तीसरी और चौथी लाइन, डांगोआपोसी-जरोली तीसरी और चौथी लाइन।
उन्होंने कहा कि लगभग 11,169 करोड़ रुपए के निवेश से ये परियोजनाएं वर्ष 2028-29 तक पूरी हो जाएंगी और निर्माण के दौरान लगभग 229 लाख मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय नेतृत्व में भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।


