ऋण 'धोखाधड़ी' मामले में ईडी ने इस दिग्गज उद्योगपति को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया

ऋण 'धोखाधड़ी' मामले में ईडी ने इस दिग्गज उद्योगपति को पूछताछ के लिए बुलाया

Photo: @dir_ed X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 5 अगस्त को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि मामला यहीं दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी उनके बयान दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी।

यह समन केंद्रीय एजेंसी द्वारा पिछले हफ़्ते उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ छापेमारी के बाद आया है। 24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी तीन दिनों तक चली थी।

यह कार्रवाई अंबानी की कई समूह कंपनियों द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं और 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के सामूहिक ऋण 'डायवर्जन' से संबंधित है।

मुंबई में 35 से अधिक परिसरों पर तलाशी ली गई। ये परिसर 50 कंपनियों और 25 लोगों के थे, जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे।

ईडी सूत्रों ने कहा था कि जांच मुख्य रूप से वर्ष 2017-2019 के बीच अंबानी की समूह कंपनियों को यस बैंक द्वारा दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपए के अवैध ऋण डायवर्जन के आरोपों से संबंधित है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जितने साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उतने साल जवाहरलाल नेहरू देश के लिए जेल में रहे थे: प्रियंका वाड्रा जितने साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उतने साल जवाहरलाल नेहरू देश के लिए जेल में रहे थे: प्रियंका वाड्रा
Photo: priyankagandhivadra FB Page
कर्नाटक में भाजपा ने विपक्ष के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियां छोड़ दी हैं: प्रियांक खरगे
'वंदे मातरम्' अंग्रेजों के लिए चुनौती और देश के लिए शक्ति की चट्टान बन गया था: प्रधानमंत्री
इंडिगो मामला: उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इन्कार किया
इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द
पश्चिम बंगाल में ध्रुवीकरण का दांव
गोवा नाइटक्लब: मालिकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सरपंच हिरासत में