ऋण 'धोखाधड़ी' मामले में ईडी ने इस दिग्गज उद्योगपति को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया
Photo: @dir_ed X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 5 अगस्त को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि मामला यहीं दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी उनके बयान दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी।यह समन केंद्रीय एजेंसी द्वारा पिछले हफ़्ते उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ छापेमारी के बाद आया है। 24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी तीन दिनों तक चली थी।
यह कार्रवाई अंबानी की कई समूह कंपनियों द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं और 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के सामूहिक ऋण 'डायवर्जन' से संबंधित है।
मुंबई में 35 से अधिक परिसरों पर तलाशी ली गई। ये परिसर 50 कंपनियों और 25 लोगों के थे, जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे।
ईडी सूत्रों ने कहा था कि जांच मुख्य रूप से वर्ष 2017-2019 के बीच अंबानी की समूह कंपनियों को यस बैंक द्वारा दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपए के अवैध ऋण डायवर्जन के आरोपों से संबंधित है।


