जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

आतंकवाद के आकाओं को लगा तगड़ा झटका

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

Photo: ADGPI X account

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अखल में वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद रात को अभियान रोक दिया गया था।

इससे पहले, सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि रातभर रुक-रुक कर भीषण गोलीबारी जारी रही। सेना ने कहा, 'सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी। सुरक्षा बलों ने पहले एक आतंकवादी को मार गिराया था।

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल शाम कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षा बलों को संदेह है कि 3 से 4 आतंकवादियों का एक समूह इलाके में है। वह घेराबंदी में फंस गया है।

यह नया घटनाक्रम श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के दाचीगाम के जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद सामने आया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए तीनों आतंकवादियों में हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह भी शामिल था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download