रेवन्ना के मामले पर प्रह्लाद जोशी ने कहा- 'जो अपराध करता है, उसे दंडित किया जाना चाहिए'

भाजपा और जद (एस) गठबंधन सहयोगी हैं

रेवन्ना के मामले पर प्रह्लाद जोशी ने कहा- 'जो अपराध करता है, उसे दंडित किया जाना चाहिए'

Photo: pralhadvjoshi FB Page

हुब्बली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि जद (एस) के पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले पर भाजपा कभी चुप नहीं रही है। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि भाजपा का हमेशा से मानना रहा है कि जो कोई भी अपराध करता है, उसे दंडित किया जाना चाहिए।

प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा, 'देश में कानून है और जिसने भी गलती की है या अपराध किया है, अदालत ने उसकी जांच की है और फैसला सुनाया है। इसे सभी को स्वीकार करना होगा।'

जब उनसे कहा गया कि कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा, जद (एस) के साथ गठबंधन के कारण इस मुद्दे पर चुप है, तो उन्होंने कहा, 'हम कहां चुप रहे और हमें क्यों चुप रहना है? मैं इस पर पहले ही बोल चुका हूं। अगर कोई कुछ गलत करता है तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।'

जोशी ने आरोप लगाया, 'क्या कांग्रेस में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का जघन्य अपराध किया है और वे पहले कांग्रेस के साथ थे? वे प्रधानमंत्री के साथ थे। यासीन मलिक तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ थे। ऐसे कई लोग हैं। मैं ज्यादा लोगों के नाम नहीं लेना चाहता।'

बता दें कि रेवन्ना को शनिवार को उम्रकैद सुनाई गई है, जबकि अदालत ने उन पर कुल 11.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और निर्देश दिया कि इसमें से 11.25 लाख रुपए पीड़ित महिला को दिए जाएं, जो घरेलू सहायिका है।

भाजपा और जद (एस) गठबंधन सहयोगी हैं। जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार में मंत्री हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download