कोयंबटूर: स्टैंस एंग्लो स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने 'मुथु विझा' मनाया
पुनर्मिलन समारोह में याद आए पुराने दिन
सभी ने उत्साहपूर्वक स्कूल का गीत भी गाया
कोयंबटूर/दक्षिण भारत। स्टैंस एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व विद्यार्थी, जिन्होंने वर्ष 1995 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, ने शुक्रवार को स्कूल ऑडिटोरियम में पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया। इसे 'मुथु विझा' या पर्ल जुबली नाम दिया गया। इसमें शिरकत करने के लिए वे देश के विभिन्न इलाकों और विदेशों से आए थे।
इस अवसर पर उन पूर्व सहपाठियों को याद किया गया, जो अब दुनिया में नहीं हैं। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, पूर्व शिक्षकों और वर्तमान संकाय सदस्यों ने भी शिरकत की। कई पूर्व शिक्षकों ने पुरानी यादें साझा कीं। इसी तरह, पूर्व विद्यार्थियों ने भावुक होकर अपने स्कूल के दिनों को याद किया और कृतज्ञता जताई। सभी ने उत्साहपूर्वक स्कूल का गीत भी गाया।पूर्व विद्यार्थियों ने अपने पूर्व शिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट किए। कथिरावन, कुमार, कार्तिक, श्रीधर और मोहनसुंदरम ने कोयंबटूर जिले के कनुवाई सरकारी हाई स्कूल के बच्चों की कंप्यूटर की पढ़ाई में मदद के लिए 25 हेडफोन दान किए।
पूर्व विद्यार्थियों ने अपने वर्तमान व्यवसायों और परिजन के बारे में भी जानकारी साझा की। वे अपनी पुरानी कक्षाओं में गए और बीते दिनों को याद किया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन को वापस जीने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम के आयोजन में इनिता, उमा माहेश्वरी, जयंती, प्रिया, गायत्री, आनंद रोज़ जॉन, कृष्णा, कॉलिन क्रिस्टोफर, कथिरावन, विंस्टन और डेविड अप्पादुरई ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


