जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर लश्कर के 2 आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर

शिवशक्ति' नाम से चलाया गया ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर लश्कर के 2 आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर

Photo: ADGPI

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
यह ताजा मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के एक जंगल में पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है।

सेना ने कहा कि 'शिवशक्ति' नाम से चलाए गए ऑपरेशन में पुंछ में आधी रात को मारे गए दो आतंकवादी एलओसी से इस ओर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे।

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं।'

सेना ने कहा कि उसकी अपनी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित और खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा, जो अभी भी जारी है। इससे पहले एक अन्य पोस्ट में, सेना ने कहा था कि पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास भारतीय सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा इस ओर घुसपैठ करने की संभावित कोशिश की सूचना मिलने के बाद घात लगाकर तैनात जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि देखी।

आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और कई घंटों तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गए। सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू किया गया और मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download