यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया

नौकरी चाहने वालों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए काम पर रखा जाता था

यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया

Photo: PixaBay

अनकापल्ली/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश पुलिस ने यहां अच्युतपुरम से संचालित एक कथित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, उच्च तकनीक वाले उपकरण तथा तीन लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अनकापल्ली जिले के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विष्णु स्वरूप ने गुरुवार को एक ग्राम राजस्व अधिकारी की शिकायत और खुफिया सूचनाओं के आधार पर तीन प्रमुख स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस और लग्जरी फर्नीचर समेत कई सामान जब्त किए गए।

विष्णु स्वरूप ने शुक्रवार को बताया, 'यह एक पूर्ण विकसित कॉल सेंटर था, जो एक कंपनी के सपोर्ट का उपयोग करके प्रतिरूपण और वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) घोटालों के जरिए अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहा था।'

पुलिस के अनुसार, नौकरी चाहने वालों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए काम पर रखा जाता था, उन्हें छद्मवेश धारण करने की तकनीक में प्रशिक्षित किया जाता था और फिर अमेरिकी नागरिकों से संवेदनशील वित्तीय जानकारी निकालने के लिए घोटाले वाले कॉल के लिए तैनात किया जाता था। भर्ती किए गए लोग, ज्यादातर असम और पूर्वोत्तर भारत से थे, उन्हें भोजन और आवास जैसी सुविधाएं दी जाती थीं।

उन्होंने बताया कि एक हफ़्ते में उन्हें प्रशिक्षित कर दिया गया। अगले हफ़्ते वे कॉल करने लगे थे। इस घोटाले में चार-स्तरीय संरचना का पालन किया जाता था। इनमें डायलर सपोर्ट, अमेरिकी बैंक अधिकारियों और मैनेजरों के रूप में पेश करना, अमेरिकी नागरिकों को 'गिफ्ट कार्ड रिडेम्पशन' के साथ लुभाना जैसी बातें शामिल थीं। इसके बाद अमेरिकी नागरिकों से ठगी की जाती थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'