चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

उन्होंने साल 2023 में 103 टेस्ट मैचों में से आखिरी मैच खेला था

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

Photo: OfficialCheteshwarPujara FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

Dakshin Bharat at Google News
पुजारा देश के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने रविवार को अचानक अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया।

37 वर्षीय पुजारा ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। उन्होंने साल 2023 में 103 टेस्ट मैचों में से आखिरी मैच खेला था।

उन्होंने कहा, 'राजकोट के छोटे से शहर से एक छोटे लड़के के रूप में, अपने माता-पिता के साथ, मैंने सितारों को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा; और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा।'

उन्होंने कहा, 'मुझे तब पता नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा - अमूल्य अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार, और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका।'

पुजारा ने एक भावुक संदेश में कहा, 'भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना - इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही होता है, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

टीम के दो अन्य दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

43.60 की औसत से 7195 रन बनाकर पुजारा भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21301 रन भी बनाए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download