केआईओसीएल लि. को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
बैठक की अध्यक्षता नराकास (उपक्रम) अध्यक्ष डॉ. डीके सुनील ने की
अनिर्बान कुमार विश्वास ने राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा की
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), बेंगलूरु की वर्ष 2025-26 के लिए पहली अर्द्धवार्षिक बैठक एवं प्रशस्ति वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को एचएएल के ओल्ड एचएएल प्रबंध अकादमी सम्मेलन कक्ष में हुआ। बैठक की अध्यक्षता नराकास (उपक्रम) अध्यक्ष डॉ. डीके सुनील ने की।
मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के उप निदेशक (कार्यान्वयन) अनिर्बान कुमार विश्वास ने सदस्य संगठनों में राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान, केआईओसीएल लिमिटेड के निगमित कार्यालय को उसके अनुकरणीय प्रयासों के लिए लघु कार्यालयों की श्रेणी में वर्ष 2024-25 के लिए 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।केआईओसीएल लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की ओर से यह पुरस्कार मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी मुनिकृष्णा ने ग्रहण किया। इस प्रतिष्ठित सम्मान से केआईओसीएल के वरिष्ठ नेतृत्व और कर्मचारियों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने राजभाषा विभाग और कार्यान्वयन प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
इस बैठक एवं समारोह का संचालन एचएएल के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार पांडेय ने किया।


