धर्मस्थल मामले के 'षड्यंत्रकारियों' को बेनकाब करने के लिए एनआईए को जांच सौंपें: भाजपा

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सोशल मीडिया पर कहा ...

धर्मस्थल मामले के 'षड्यंत्रकारियों' को बेनकाब करने के लिए एनआईए को जांच सौंपें: भाजपा

Photo: @BJP4India X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस सरकार से आग्रह किया कि वह शिकायतकर्ता के पीछे के 'षड्यंत्रकारियों, विदेशी हाथों और धन' को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंपे।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने धर्मस्थल और वहां के मंदिर को निशाना बनाकर चलाए जा रहे इस अभियान के पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ता, जिसकी पहचान सीएन चिन्नैया के रूप में हुई है, को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि हमने धर्मस्थल के खिलाफ साजिश के बारे में जो कहा था, वह अब सच है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की गिरफ्तारी से सच्चाई उजागर हो गई है। मनगढ़ंत शिकायत दर्ज कराने के बाद पकड़े गए इस व्यक्ति के पीछे कौन सी ताकतें हैं? वे कौन से विकृत लोग हैं जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा? 

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन सभी का पर्दाफाश होना ज़रूरी है, और पूरे राज्य व देश का ध्यान आकर्षित करके, हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थल, इस पवित्र धार्मिक स्थल को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि इस आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर प्रसारित इस दुष्प्रचार के पीछे विदेशी ताकतें हों।

उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि इस मामले को धर्मस्थल के विरुद्ध एक षड्यंत्र तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इसे भारतीयों की भावनाओं और विरासत के विरुद्ध एक सुनियोजित षड्यंत्र माना जाए। 

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक कांग्रेस ने वामपंथियों के दबाव में आकर एसआईटी गठित कर जांच कराई, उसी प्रकार धर्मस्थल मामले में भी उचित जांच कर षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download