मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मुझे जीप से बाहर खड़ा करने का दावा झूठा है: डीके शिवकुमार

कहा- 'हम मोहब्बत की दुकान में विश्वास रखते हैं'

मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मुझे जीप से बाहर खड़ा करने का दावा झूठा है: डीके शिवकुमार

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को सोशल मीडिया पर चल रहे उन झूठे और भ्रामक दावों को खारिज किया कि बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व वाली मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान उन्हें जीप से बाहर खड़ा किया गया था। उन्होंने भाजपा से जुड़े हैंडल पर बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया।

Dakshin Bharat at Google News
डीके शिवकुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'दक्षिणपंथी तंत्र एक बार फिर सक्रिय हो गया है, भ्रामक तस्वीरें प्रसारित कर रहा है और झूठा दावा कर रहा है कि मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मुझे जीप से बाहर खड़ा किया गया था।'

उन्होंने कहा, 'आइए तथ्यों के साथ स्थिति स्पष्ट करें: सबसे पहले, यात्रा और उसके हर विवरण पर आपके अविभाजित ध्यान के लिए धन्यवाद। ज़ाहिर है, इससे सही लोग परेशान हो रहे हैं।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'जो तस्वीर साझा की जा रही है, वह उस समय ली गई थी, जब मैं राहुल गांधी के साथ जीप में बैठा था, जो हमें सर्किट हाउस ले गई थी।'

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है (लेकिन आश्चर्यजनक नहीं) कि भाजपा से जुड़े हैंडल फोटो एंगल, बैठने की व्यवस्था तथा किसने किसका अभिवादन किया पर अधिक ध्यान देते हैं - बजाय इसके कि वे वास्तविक मुद्दे पर ध्यान दें: वोट चोरी।'

उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए कि यदि इस ऊर्जा का 10 प्रतिशत भी चुराए गए जनादेशों के बारे में बात करने में खर्च किया जाता।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'जो लोग कन्नड़ गौरव पर संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे ऐसा न करें। हम इसकी रक्षा करने, पोषण करने और बढ़ावा देने के लिए यहां हैं। हम कांग्रेस पार्टी में, मोहब्बत की दुकान में विश्वास रखते हैं। आपको कभी-कभी यहां आना चाहिए। हो सकता है यह आपको बदल दे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download