अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की

कहा- अन्य लीगों में हाथ आजमाने का समय आ गया है

अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की

Photo: @ashwinravi99 X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की। इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ ही महीनों के भीतर इस टूर्नामेंट के साथ उनका 16 साल पुराना जुड़ाव भी समाप्त हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की।

अश्विन ने एक्स पर लिखा, 'कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली अद्भुत यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और सबसे महत्त्वपूर्ण आईपीएल और बीसीसीआई को, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है।'

अश्विन ने कहा, 'आगे जो कुछ भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तत्पर हूं।'

रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और साल 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

अश्विन ने टेस्ट मैचों में 500 से ज़्यादा विकेट लिए हैं और पारी की संख्या के हिसाब से सबसे तेज़ 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में ग्यारह बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार जीते हैं, जो मुथैया मुरलीधरन के साथ किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे ज़्यादा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download