सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी, भाजपा ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
कहा- 'केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया'
Photo: sachdevavirendra01 FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि 'आप' की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के छापों ने पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार के तहत हुए 'चिकित्सा घोटाले' को उजागर कर दिया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'भ्रष्टाचारियों की जमात में शामिल आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज पर आज जांच एजेंसी ने मेडिकल घोटाले के मामले में छापेमारी की है।'वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हम यह बात पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। अस्पतालों के निर्माण, दवाइयों एवं उपकरणों की ख़रीद में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'दिल्ली में भारी घोटाला करने वाले ये लोग अब नाम बदलकर दूसरे राज्यों की जनता को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जांच एजेंसी की कार्रवाई के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, वे यह और स्पष्ट करेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किस स्तर तक लूट मचाई!'


