मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का विस्तार एक मजबूत, उज्ज्वल तमिलनाडु के निर्माण का मेरा वादा है: एमके स्टालिन
स्टालिन ने 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' के विस्तार का उद्घाटन किया
Photo: @mkstalin X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को यहां राज्य के शहरी क्षेत्रों में द्रमुक सरकार की प्रमुख पहलों में से एक 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' के विस्तार का उद्घाटन किया।
स्टालिन ने पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत करते हुए यहां सेंट जोसेफ प्राइमरी स्कूल में बच्चों को खाना परोसा। भगवंत मान इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।यह विस्तार इस योजना के कार्यान्वयन के 5वें चरण का प्रतीक है, जिससे 2,429 स्कूलों के 3.06 लाख और बच्चों को लाभ मिलेगा।
स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'जब मैं इन बच्चों को देखता हूं तो मुझे सिर्फ मुस्कुराहटें ही नहीं दिखतीं। मैं इन बच्चों में तमिलनाडु का भविष्य देखता हूं। ये बच्चे बड़े होकर डॉक्टर, शिक्षक, कवि, खिलाड़ी या जो कुछ भी वे सपने देखते हैं, बन सकते हैं।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरा कर्तव्य न केवल उनकी थाली भरना है, बल्कि उनके सपनों को भी पूरा करना है। हमारे द्वारा परोसे जाने वाले हर नाश्ते के साथ, मैं इन बच्चों को वह देखभाल और अवसर प्रदान करने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं, जिसके वे हकदार हैं।'
स्टालिन ने कहा, 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का विस्तार एक मजबूत, उज्ज्वल तमिलनाडु के निर्माण का मेरा वादा है, जहां हर बच्चा देखभाल, अवसर और आशा के साथ बड़ा हो। जब हमारे बच्चे आगे बढ़ते हैं, तो तमिलनाडु भी उनके साथ आगे बढ़ता है।'


