आईटीआई लि. को हिंदी कार्यान्वयन के लिए मिला 'द्वितीय पुरस्कार'

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डीके सुनील ने की

आईटीआई लि. को हिंदी कार्यान्वयन के लिए मिला 'द्वितीय पुरस्कार'

आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने सभी कार्मिकों को बधाई दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की वर्ष 2024-25 की पहली अर्द्ध वार्षिक बैठक मंगलवार को ओल्ड एचएएल प्रबंध अकादमी परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा नराकास (उपक्रम) के अध्यक्ष डॉ. डीके सुनील ने की।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर आईटीआई लिमिटेड (पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय) को बड़े उपक्रम श्रेणी में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ‘द्वितीय पुरस्कार’ दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास अध्यक्ष ने शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र आईटीआई लि. की निदेशक-उत्पादन एवं निदेशक-मानव संसाधन (अतिरिक्त प्रभार) एस जयंती, महाप्रबंधक-मानव संसाधन एवं राजभाषा साजन अब्राहम और सहायक प्रबंधक-राजभाषा श्यामला एम को प्रदान किए।

इस उपलब्धि पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने सभी कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण आईटीआई परिवार के लिए गर्व का विषय है और संगठन को भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download