गेल (इंडिया) लि. ने अपना सर्वोच्च ईबीआईटीडीए, पीबीटी और पीएटी दर्ज किया
कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया

Photo: GAILIndia FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में चुनौतियों के बावजूद कंपनी के लिए यह वर्ष ऐतिहासिक रहा है, जिसमें इसने अभूतपूर्व वित्तीय उपलब्धियां हासिल की हैं। गेल के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा ईबीआईटीडीए, पीबीटी और पीएटी हासिल हुआ है।
निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 रु. प्रति इक्विटी शेयर (प्रति इक्विटी शेयर 10 रु. अंकित मूल्य) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यह 6.50 रु. प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष के लिए लाभांश भुगतान अनुपात 43.59 प्रतिशत है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 10,512 करोड़ रु. का पूंजीगत व्यय किया है।गेल (इंडिया) लि. ने वित्त वर्ष 2025 में 1,37,288 करोड़ रु. का परिचालन राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 1,30,638 करोड़ रु. था। वित्त वर्ष 2025 में ईबीआईटीडीए 19,168 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 15,583 करोड़ रु. था।
वित्त वर्ष 2025 में कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) 14,825 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 11,555 करोड़ रु. था। वित्त वर्ष 2025 में कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 11,312 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 8,836 करोड़ रु. था।
वर्ष के दौरान, प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन मात्रा में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 127.32 एमएमएससीएमडी हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 120.46 एमएमएससीएमडी थी। वित्त वर्ष 2025 में गैस विपणन मात्रा 101.49 एमएमएससीएमडी रही, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 98.45 एमएमएससीएमडी थी।
About The Author
Latest News
