शादी में बारातियों ने शराब पीकर जमकर मचाया उत्पात, नाराज दुल्हन ने बैरंग लौटाया

शादी में बारातियों ने शराब पीकर जमकर मचाया उत्पात, नाराज दुल्हन ने बैरंग लौटाया

शादी में बारातियों ने शराब पीकर जमकर मचाया उत्पात, नाराज दुल्हन ने बैरंग लौटाया

प्रतीकात्मक चित्र

पीलीभीत/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शादी में बारातियों द्वारा हंगामा करना दूल्हे समेत वर पक्ष को महंगा पड़ गया। दरअसल, इन बारातियों ने शादी में शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया था। इसी दौरान उन्होंने कन्या पक्ष के कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी।

इन सबसे दुल्हन इतनी आहत हुई कि उसने तुरंत शादी रद्द करने का फैसला किया और बारात को बैरंग लौटा दिया। सोशल मीडिया पर दुल्हन के इस फैसले की खूब तारीफ की जा रही है। बताया गया कि इस दौरान पुलिस को भी सूचित कर दिया गया जो कुछ हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना शाहजहांपुर के तिलहर इलाके के एक गांव की है।

बताया गया कि झगड़ा इस बात को लेकर शुरू हुआ कि बारात में निर्धारित सीमा से ज्यादा लोग आ गए। चूंकि कोरोना महामारी चल रही है। ऐसे में कन्या पक्ष ने आग्रह किया था कि सिर्फ 50 लोग लेकर आएं, लेकिन जब बारात पहुंची तो पता चला कि उसमें 100 से भी ज्यादा लोग हैं।

इसके बाद कुछ बारातियों ने शराब पीनी शुरू कर दी और उत्पात मचाने लगे। बारातियों द्वारा की जा रहीं अभद्र हरकतें देख दुल्हन के चाचा ने ऐसा करने से मना किया तो बाराती बुरी तरह भड़क उठे और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं, बारातियों ने दुल्हन के भाई को भी नहीं बख्शा और उसे पीट दिया।

जब दुल्हन को इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उसने कहा कि वह ये शादी नहीं करना चाहती। यह सुनकर बाराती सन्न रह गए लेकिन दुल्हन ने अपना फैसला नहीं बदला।

अब तक किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया था, तो वह मौके पर आ पहुंची। वह दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। दुल्हन ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया, जिसके बाद बारात उलटे पांव लौट गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा
देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है
चीन को कड़ा संदेश
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा