मैसूरु जीतो के सदस्यों ने आचार्यश्री देवेंद्रसागर के दर्शन किए
आचार्यश्री ने जीतो मैसूरु के विविध सेवा कार्यों की सराहना की
By News Desk
On

सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किए
मैसूरु/दक्षिण भारत। शहर की आदीश्वर वाटिका में विराजित आचार्यश्री देवेंद्रसागरसूरीश्वरजी के दर्शनार्थ जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) मैसूरु चैप्टर के सदस्य उपस्थित हुए। वंदन एवं दर्शन के पश्चात आचार्यश्री ने जीतो मैसूरु के विविध सामाजिक, धार्मिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की तथा सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किए।
साथ ही आचार्यश्री ने अपने 50वें दीक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए जीतो सदस्यों को आमंत्रित किया।इस अवसर पर जीतो मैसूरु के चेयरमैन विनोद बाकलीवाल, पूर्व चेयरमैन कांतिलाल जैन, उपाध्यक्ष भेरूलाल पीतलिया, श्रमण आरोग्यम संयोजक राजन बागमार, मुख्य सचिव गौतम सालेचा, सचिव प्रेम पालरेचा, यूथ विंग चेयरमैन सिद्धार्थ कटारिया, सचिव पुनीत जुगराज सहित आदिनाथ जैन संघ के कोषाध्यक्ष भोजराज जैन, पार्श्व पद्मावती संघ के अध्यक्ष दलीचंद जैन, महावीर भंसाली एवं अन्य अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।