आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलूरु में पहला स्टोर खोला
अब तक देशभर में चार स्टोर खुल चुके हैं
By News Desk
On

ये स्टोर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. की साझेदारी में खोले गए हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलूरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बनाने वाले इस ब्रांड का दक्षिण भारत में यह पहला स्टोर है। अब तक देशभर में इसके चार स्टोर खुल चुके हैं। ये स्टोर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. की साझेदारी में खोले गए हैं।
इस अवसर पर आलिया भट्ट ने कहा, 'बेंगलूरु में पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। हमने छोटे, घरेलू व्यवसाय के रूप में इसकी शुरुआत की थी। रिलायंस के साथ साझेदारी में अपने ब्रांड के तहत कपड़ों, किताबों, खिलौनों के संग बहुत से प्रॉडक्ट शामिल किए हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं और चाहती हूं कि ग्राहक हमारे द्वारा दिल से बनाई गई हर चीज का अनुभव करें।'बेंगलूरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग और लाइफस्टाइल से जुड़े कई प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News

23 May 2025 17:55:53
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ