आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलूरु में पहला स्टोर खोला

अब तक देशभर में चार स्टोर खुल चुके हैं

आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलूरु में पहला स्टोर खोला

ये स्टोर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. की साझेदारी में खोले गए हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलूरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बनाने वाले इस ब्रांड का दक्षिण भारत में यह पहला स्टोर है। अब तक देशभर में इसके चार स्टोर खुल चुके हैं। ये स्टोर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. की साझेदारी में खोले गए हैं।  

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर आलिया भट्ट ने कहा, 'बेंगलूरु में पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। हमने छोटे, घरेलू व्यवसाय के रूप में इसकी शुरुआत की थी। रिलायंस के साथ साझेदारी में अपने ब्रांड के तहत कपड़ों, किताबों, खिलौनों के संग बहुत से प्रॉडक्ट शामिल किए हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं और चाहती हूं कि ग्राहक हमारे द्वारा दिल से बनाई गई हर चीज का अनुभव करें।'

बेंगलूरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग और लाइफस्टाइल से जुड़े कई प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला