गर्मियों का ग्लैमर: हाई लाइफ प्रदर्शनी में आई ट्रेंड्स की बहार
आगाज द ललित अशोक में हुआ

यह 4 मई तक जारी रहेगी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन, स्टाइल और लक्जरी के अनूठे संगम हाई लाइफ प्रदर्शनी का आगाज शुक्रवार को यहां द ललित अशोक में हुआ। यह 4 मई तक जारी रहेगी। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में गर्मियों के ट्रेंड्स और ग्लैमर का जादू छाया हुआ है। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाली यह प्रदर्शनी फैशन प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
हाई लाइफ प्रदर्शनी में हर उम्र और पसंद के लिए कुछ खास है। हल्के और रंग-बिरंगे परिधान से लेकर स्टेटमेंट ज्वेलरी, डिजाइनर साड़ियां, लहंगे और कस्टम-मेड परिधान तक, यहां हर चीज मौजूद है। इसके अलावा शादीशुदा जोड़ों के लिए ब्राइडल कलेक्शन, पुरुषों के लिए एथनिक वेयर, बच्चों के कपड़े और फेस्टिव राखी जैसे गिफ्टिंग ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं।यहां सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि लक्जरी होम डेकोर, हैंडमेड सोप्स, पेंटिंग्स, म्यूरल्स, रग्स, और फर्नीचर जैसे उत्पाद भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। स्किन केयर, हेयर केयर, नेल आर्ट और स्पा एसेंशियल्स के स्टॉल्स भी आकर्षण के केंद्र हैं। सोने, चांदी, डायमंड और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स से बनी ज्वेलरी के साथ बैग्स, क्लचेस और हेयर एक्सेसरीज भी खरीदारों को लुभा रही हैं।
आयोजकों के अनुसार, यह प्रदर्शनी न केवल स्टाइल को नया आयाम दे रही है, बल्कि क्रिएटिविटी और क्राफ्ट्समैनशिप का भी जश्न मना रही है। बेंगलूरुवासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी गर्मियों की वॉर्डरोब को तरोताजा करें और घर को नया लुक दें।
About The Author
Related Posts
Latest News
