केनरा बैंक ने दी राहत, आरएलएलआर में कटौती की
घर और वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा फायदा
By News Desk
On

Photo: Canara Bank
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा रेपो दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत करने के फैसले के बाद अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इससे ग्राहकों पर वित्तीय भार में कमी आएगी।
यह दर संशोधन 12 अप्रैल से प्रभावी होगा तथा ऋण को ज्यादा किफायती बनाकर प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा। आरएलएलआर में कटौती के साथ सभी ऋणों के लिए न्यूनतम ब्याज दर कम कर दी गई है। अब आवास ऋण 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष और वाहन ऋण 8.20 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगा।इससे मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए कम ईएमआई तथा घर या वाहन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को फायदा मिलेगा। केनरा बैंक नीतिगत दरों में कटौती का समय पर लाभ ग्राहकों को पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए अपनी पेशकश को उनकी जरूरतों के अनुरूप बनाना जारी रखे हुए है।
यह कदम ऋण को ज्यादा सुलभ बनाने और ग्राहकों को अपने सपनों एवं वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा।
About The Author
Related Posts
Latest News

29 Jul 2025 11:09:04
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के यलहंका स्थित सुतिनाथ सकल जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित संतश्री ज्ञानमुनिजी ने सोवार को...