अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया

भारत ने पाकिस्तान के कई खातों पर पाबंदी लगा दी है

अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया

Photo: Instagram

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद एक 'कानूनी अनुरोध' के कारण पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
भारत से नदीम के इंस्टाग्राम पेज तक पहुंचने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को यह संदेश मिलता है- 'भारत में खाता उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।'

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के निकट एक मैदान में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद से सरकार ने उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है, जिनके भारत में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में 'देश, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन और गलत सूचना प्रसारित करने' पर प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, बासित अली और शाहिद अफरीदी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके यूट्यूब अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब उनके यूट्यूब कंटेंट को एक्सेस नहीं किया जा सकता, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी उपलब्ध हैं, जबकि नदीम के अकाउंट अभी भी उपलब्ध हैं।

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शहीद अफरीदी सहित वर्तमान पाकिस्तान क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी उपलब्ध हैं। अभिनेत्री माहिरा खान और अली जफर सहित अन्य प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भाजपा ने नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर सिद्दरामय्या की आलोचना की भाजपा ने नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर सिद्दरामय्या की आलोचना की
Photo: BYVijayendra FB Page
'ऑपरेशन सिंदूर' में हमारी सेनाओं के पराक्रम ने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया: मोदी
9/11 स्मारक पर बोले थरूर- 'आतंकवाद साझा समस्या है, मिलकर इसका मुकाबला करना होगा'
असम: हिमंत सरकार की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान का समर्थन कर रहे 3 लोग और गिरफ्तार
'सन ऑफ सरदार' और 'जय हो' के अभिनेता मुकुल देव का निधन
सिद्दरामय्या इस वजह से दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेंगे
पाक ने 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया: भारत