असम: हिमंत सरकार की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान का समर्थन कर रहे 3 लोग और गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा- 'राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई पर अपडेट'
By News Desk
On

Photo: @himantabiswa X account
गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर असम में 'पाकिस्तान समर्थकों पर चल रही कार्रवाई' में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह राज्य में ऐसी गिरफ्तारियों की कुल संख्या 76 हो गई है।
कार्रवाई पर अद्यतन जानकारी साझा करते हुए सरमा ने कहा कि नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और कामरूप जिलों में एक-एक गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा, 'असम में पाक समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई पर अपडेट। 24 मई को दोपहर 2 बजे। नलबाड़ी पुलिस ने कुर्बान अली को गिरफ्तार किया है।'
उन्होंने बताया, 'सलमारा पुलिस ने अमीरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। कामरूप पुलिस ने राशिद शिकदार को गिरफ्तार किया है। असम में पाक समर्थकों पर कार्रवाई में अब तक कुल 76 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।'