नशाखोरी और शराबखोरी तमिलनाडु को बर्बाद कर रही हैं: डॉ. एल मुरुगन
उन्होंने कहा कि विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक षणमुगवेल की हत्या ने स्तब्ध कर दिया है
Photo: @DrLMurugan X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने बुधवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु में पुलिस विभाग के लिए माहौल असुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि तिरुप्पुर जिले के उदुमलाई के निकट कुडिमंगलम क्षेत्र में जांच करने गए विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक षणमुगवेल की हत्या की घटना ने स्तब्ध कर दिया है।डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि षणमुगवेल की मौत दो लोगों के बीच लड़ाई रोकने का प्रयास करते समय एक शराबी व्यक्ति के हमले से हो गई।
उन्होंने कहा कि नशाखोरी और शराबखोरी तमिलनाडु को बर्बाद कर रही हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था किस हद तक चरमरा गई है।
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि तमिलनाडु में तो हालात ऐसे हैं कि पुलिस भी जांच के लिए जाती है तो असुरक्षित होती है। आम लोगों का तो पूछिए ही मत। यहां ऐसा माहौल है कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जो पुलिस के प्रभारी हैं, से अनुरोध करता हूं कि वे तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कार्रवाई करें।


