'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजग की बैठक में प्रधानमंत्री को सम्मानित किया गया

भारत माता के जयकारे गूंजे

'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजग की बैठक में प्रधानमंत्री को सम्मानित किया गया

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले पर सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए मंगलवार को राजग संसदीय दल द्वारा सम्मानित किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान अपनी दूसरी ऐसी बैठक यहां की है।

'भारत माता की जय' के नारों के बीच भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मोदी का अभिनंदन करने में शामिल हुए।

सरकार ने कहा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले से यह पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।

राजग की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने से दो दिन पहले हो रही है। राजग को अपने उम्मीदवार की घोषणा 21 अगस्त तक करनी होगी, जिसका निर्वाचन निर्वाचक मंडल में गठबंधन के बहुमत के कारण निश्चित है, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि और संसद के मानसून सत्र से पहले होगा।

यह बैठक ऐसे सत्र के मध्य में हो रही है, जो अब तक लगभग बिना किसी कार्यवाही के ही समाप्त हो चुका है, केवल पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय चर्चा के अलावा, क्योंकि एकजुट विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download