भारत की चेतावनी से तिलमिलाया पाकिस्तान, दे दी यह धमकी
'भारत ... जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है'
Photo: ISPR
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य अधिकारियों और राजनेताओं की हालिया टिप्पणियों की आलोचना करते हुए धमकी दी कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संघर्ष से 'विनाशकारी नुकसान' हो सकता है।
एक बयान में, उसने यह भी कहा कि ये 'गैर-जिम्मेदाराना बयान आक्रामकता के लिए मनमाने बहाने गढ़ने' के एक नए प्रयास का संकेत देते हैं। एक ऐसी आशंका जो दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए 'गंभीर परिणाम' पैदा कर सकती है।इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पड़ोसी देश विश्व मानचित्र पर अपना स्थान बनाए रखना चाहता है तो उसे अपनी धरती पर आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर देना चाहिए।
जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नई दिल्ली द्वारा दिखाया गया संयम भविष्य में किसी सैन्य संघर्ष की स्थिति में दोहराया नहीं जाएगा और उन्होंने भारतीय सैनिकों से कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
इसके अलावा, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हमलों में अमेरिकी एफ-16 जेट सहित कम से कम एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए थे।
अपने बयान में पाकिस्तानी सेना ने कहा कि वह भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के उच्चतम स्तर से आ रहे 'भ्रमपूर्ण, भड़काऊ और राष्ट्रवादी बयानों' पर 'गंभीर चिंता' के साथ गौर करती है।
इसमें कहा गया है, 'भारतीय रक्षा मंत्री और उसके सेना व वायुसेना प्रमुखों के बेहद भड़काऊ बयानों को देखते हुए, हम आगाह करते हैं कि भविष्य में कोई भी संघर्ष विनाशकारी तबाही का कारण बन सकता है। अगर फिर से शत्रुता का दौर शुरू होता है, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट या संयम के, दृढ़ता से जवाब देंगे।'
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने 'प्रतिक्रिया का एक नया सामान्य तरीका' स्थापित किया है, जो 'तेज, निर्णायक और विनाशकारी' होगा।
इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों में 'दुश्मन के क्षेत्र के हर कोने तक लड़ाई ले जाने की क्षमता और संकल्प है।'
बयान में 'पाकिस्तान को मानचित्र से मिटा देने' की धमकी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि भारत को 'यह जान लेना चाहिए कि यदि ऐसी स्थिति आती है, तो मिटना पारस्परिक होगा।'
इसमें यह भी कहा गया है कि इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान पर भारतीय हमले ने दो परमाणु शक्तियों को एक बड़े युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था। इसमें आगे कहा गया है, '...ऐसा लगता है कि भारत अब अगले दौर के टकराव के लिए ... रहा है।'


