बिहार में बजेगा चुनावी बिगुल... चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

विज्ञान भवन में चुनाव कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देगा आयोग

बिहार में बजेगा चुनावी बिगुल... चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

Photo: @ECISVEEP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के लिए सोमवार को घोषणा करेगा। इस संबंध में शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
चुनाव आयोग राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में चुनाव कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देगा।

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। वहीं, राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराए जाएं, क्योंकि उस समय ज्यादातर लोग त्योहार मनाने के लिए घर पर होते हैं। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव साल 2020 में हुए थे। उस समय कोरोना महामारी फैली हुई थी। ऐसे में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे।

इस बार चुनावी मुकाबला मुख्यत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि जनसुराज के प्रशांत किशोर इन दोनों के लिए ही चुनौती बढ़ा रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download