मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे बातचीत

मोदी और स्टार्मर ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे

मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे बातचीत

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अगले सप्ताह भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। पिछले वर्ष जुलाई में शीर्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

Dakshin Bharat at Google News
विदेश मंत्रालय ने कहा कि स्टार्मर की 8 से 9 अक्टूबर तक की भारत यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच दूरंदेशी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी।

स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा, दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के ढाई महीने बाद हो रही है, जिससे बाजार पहुंच बढ़ेगी, टैरिफ में कटौती होगी और साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा।

जुलाई में मोदी की लंदन यात्रा के दौरान यह ऐतिहासिक व्यापार समझौता तय हुआ था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री अपनी वार्ता में 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे। 'विजन 2035' संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्यक्रमों और पहलों का 10 साल का रोडमैप है।

रोडमैप के प्रमुख स्तंभ हैं- व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंध।

इसमें कहा गया है, 'दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जो भविष्य के भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के केंद्रीय स्तंभ के रूप में है।'

इसमें कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्री क्षेत्रीय और वैश्विक महत्त्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

मुंबई में मोदी और स्टार्मर ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।

दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download