दार्जिलिंग: भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 7 लोगों की मौत
सड़क संपर्क टूटा
Photo: PixaBay
दार्जिलिंग/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग उपमंडल में मिरिक-सुखियापोखरी सड़क के पास हुए बड़े भूस्खलनों में से एक में घर बह गए और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। साथ ही, आस-पास के गांवों से संपर्क संपर्क टूट गया।दार्जिलिंग के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) रिचर्ड लेप्चा ने मीडिया को बताया, 'कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग उप-मंडल में हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। हमारे पास अभी सटीक आंकड़े नहीं हैं, क्योंकि बचाव और राहत कार्य अभी शुरू हुआ है।'
नेपाल में भी भूस्खलन, 14 लोगों की मौत
पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत में शनिवार रात से भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इलम जिले के सूर्योदय नगर पालिका के मानेभंज्यांग में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पाटेगांव, मंगसेबुंग, देउमा, धुसुरी, रतमाते और घोसांग इलाकों में नौ लोगों की मौत हो गई।
नेपाली सेना ने बचाव कार्यों के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा है। प्रभावित इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया है। खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।


