बिहार विधानसभा चुनाव: 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा मतदान
14 नवंबर को होगी मतगणना
Photo: @ECIVoterEducation YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। इसके लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी।
संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी।ज्ञानेश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बिहार में चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।'
उन्होंने कहा, 'मतगणना के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती पूरी करना अनिवार्य है।'
पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को ‘सभी चुनावों की जननी’ करार दिया।
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी।
पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। इसी प्रकार, दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, जबकि जांच 21 अक्टूबर को होगी।
पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा हो रहा है। बिहार में 243 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें दो अनुसूचित जनजातियों के लिए और 38 अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं।


