गाजा: शांति प्रयासों में प्रगति के बीच मोदी ने ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया
कहा- 'भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा'
By News Desk
On
Photo: @narendramodi X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करता है।
मोदी ने हमास द्वारा इजरायली बंधकों की रिहाई के संकेतों का उल्लेख किया और कहा कि यह क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयासों में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा, 'भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।'
ट्रंप ने इजरायल को गाजा पट्टी पर बमबारी बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि हमास ने कहा है कि उसने लगभग दो साल के युद्ध को समाप्त करने और 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में पकड़े गए सभी शेष बंधकों को वापस करने की योजना के कुछ तत्त्वों को स्वीकार कर लिया है।
हमास ने कहा कि वह बंधकों को रिहा करने तथा अन्य फिलिस्तीनियों को सत्ता सौंपने को तैयार है, लेकिन योजना के अन्य पहलुओं पर फिलिस्तीनियों के बीच और विचार-विमर्श की जरूरत है।
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


