असमानता को दूर करने के लिए काम कर रही हमारी सरकार: सिद्दरामय्या
मुख्यमंत्री ने बेलगावी में नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन का उद्घाटन किया
Photo: @siddaramaiah X account
बेलगावी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शनिवार को बेलगावी में आयोजित कार्यक्रम में नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत कर समारोह को संबोधित किया।
सिद्दरामय्या ने कहा, 'सरकारी अस्पतालों में आने वाले लोग गरीब और मध्यम वर्ग के होते हैं। उन्हें भी उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाना मेरा लक्ष्य है।'सिद्दरामय्या ने कहा, 'सिर्फ अस्पताल की इमारत बनाना काफी नहीं है। उसके अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी। खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया गया है।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'इस समय प्रभाकर कोरे के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर सरकारी स्पेशलिटी अस्पताल में नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं। इसके लिए मैं कोरे को धन्यवाद देता हूं।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'हमारी सरकार असमानता को दूर करने की दिशा में काम कर रही है और वंचित समुदायों को अवसर एवं सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जब तक असमानता रहती है, तब तक वंचित समुदायों के लोग मुख्यधारा में नहीं आ सकते। हम इस बात को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहे हैं।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'राज्य के आठ जिलों में 95 प्रतिशत से ज्यादा बारिश होने के कारण लगभग 10 लाख हेक्टेयर फसल के नष्ट होने का अनुमान है। इस फसल क्षति के लिए रिकॉर्ड मुआवजा राशि देकर हम किसानों, फसल उत्पादकों और कृषिविदों की मदद के लिए आगे आए हैं।'


