एशिया कप की अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों और पहलगाम पीड़ितों को दान करेंगे सूर्य कुमार
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली
Photo: @surya_14kumar X account
दुबई/दक्षिण भारत। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप की अपनी पूरी मैच फीस देश के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे।
भारत ने रविवार रात यहां फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली।उन्होंने इस शानदार जीत के बाद 'एक्स' पर लिखा, 'मैंने इस टूर्नामेंट से मिलने वाली अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे। जय हिंद।'
भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 प्रारूप में प्रति मैच चार लाख रुपए मिलते हैं, जिसका मतलब है कि सूर्यकुमार महाद्वीपीय प्रतियोगिता में खेले गए सात मैचों के लिए कुल 28 लाख रुपए दान करेंगे।
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ किसी भी तरह का व्यवहार करने से साफ इन्कार कर दिया, जहां उसे लगातार तीन रविवारों में सलमान अली आगा की टीम को हराना पड़ा।
सूर्य कुमार ने टूर्नामेंट के दौरान हर मौके पर पाकिस्तान को मात देने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 14 सितंबर को एक ग्रुप मैच में अपनी टीम द्वारा चिर प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को भी नमन किया था। इससे नाराज पाकिस्तान ने उन पर राजनीतिक बयान देने का आरोप लगाया था और आईसीसी को दी गई अपनी शिकायत में उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
संस्था ने तब उनसे ऐसा कोई भी बयान देने से बचने को कहा था, जिसे राजनीतिक समझा जा सकता हो। इसके अलावा उस दिन की मैच फीस पर 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
पिछले सप्ताह आईसीसी की सुनवाई के दौरान सूर्य कुमार ने खुद को निर्दोष बताया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर लगाए गए जुर्माने को चुनौती दी है।


