डॉ. एल मुरुगन ने जीएसटी छूट से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया
खादी और स्थानीय उत्पाद खरीदने का किया आह्वान
Photo: @DrLMurugan X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने विभिन्न चीजों पर जीएसटी छूट से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चेन्नई के तिरुवल्लिकेनी इलाके में स्थित खेलकूद उपकरण स्टोर का भी दौरा किया।
डॉ. मुरुगन ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'हाल में जीएसटी में कटौती लागू की गई है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में राष्ट्र को 'दीपावली उपहार' का वादा किया था।'डॉ. मुरुगन ने कहा, 'इसी क्रम में, हमने चेन्नई के तिरुवल्लिकेनी क्षेत्र में एक खेलकूद उपकरण स्टोर का दौरा किया। इस दौरान खेलकूद के सामान पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के संबंध में जागरूकता फैलाई। पार्टी के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए।'
उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में कहा, 'महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, मुझे चेन्नई के अन्ना सलाई क्षेत्र में स्थित 'खादी भवन' जाकर और उनके द्वारा प्रचारित स्वदेशी नीति के अनुरूप खादी उत्पाद खरीदकर खुशी हुई।'
डॉ. मुरुगन ने कहा, 'इस शुभ दिन पर, मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि देश की घरेलू उत्पादन क्षमता बढ़ाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भरता' के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए खादी उत्पाद और स्थानीय उत्पाद खरीदें।'


