तमिलनाडु सरकार 6 और 7 अक्टूबर को इन घरों तक पहुंचाएगी राशन
यह डोरस्टेप डिलीवरी 'थायमानवर' योजना के तहत की जाएगी
Photo: MKStalin FB Page
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि वह दीपावली से पहले, 5 और 6 अक्टूबर को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग परिवार कार्डधारकों के घरों तक सीधे जरूरी चीजें पहुंचाएगी।
यह डोरस्टेप डिलीवरी अगस्त में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा शुरू की गई 'थायमानवर' योजना के तहत की जाएगी।यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वितरण पूरे राज्य में एक साथ किया जाएगा। 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग परिवारों के राशन कार्डधारकों को अपने पड़ोस की उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर मासिक राशन पाने के लिए कतारों में लगने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
इसमें कहा गया है कि एफपी दुकानों से वाहन आवश्यक वस्तुओं को सीधे लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंचाएंगे। पीडीएस कर्मचारी सटीक और पारदर्शी वितरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ई-पीओएस मशीनों का उपयोग करेंगे।
इस कदम से तमिलनाडु के कुल 21.7 लाख कार्डधारकों को फायदा मिलेगा। सभी एफपी दुकानों को यह जानकारी अपने नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगजन से इस डोरस्टेप डिलीवरी योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।


