विशाखापत्तनम: नौसेना ने पनडुब्बी रोधी पोत 'एंड्रॉथ' का जलावतरण किया
नौसेना के स्वदेशीकरण की ओर बड़ा कदम
By News Desk
On
Photo: indiannavy Instagram account
विशाखापत्तनम/दक्षिण भारत। भारतीय नौसेना ने सोमवार को यहां नौसेना डॉकयार्ड में एक समारोह में दूसरे पनडुब्बी रोधी युद्धक उथले जलयान 'एंड्रॉथ' को शामिल किया।
नौसेना के अनुसार, एंड्रॉथथ के शामिल होने से उसकी समग्र पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू) क्षमताएं बढ़ेंगी, खासकर तटीय और उथले पानी में संचालन के लिए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों और शिपयार्ड प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की।
https://www.instagram.com/p/DPdFhOXkw02/?hl=en
ईएनसी की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'एंड्रॉथ का जलावतरण नौसेना के स्वदेशीकरण और क्षमता संवर्द्धन की दिशा में चल रहे प्रयासों की ओर बड़ा कदम है।'
कोलकाता स्थित एक कंपनी द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित यह पोत भारत की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता का प्रतीक है। इसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घटक स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त किए गए हैं।
About The Author
Latest News
10 Nov 2025 15:03:21
Photo: DrGParameshwara FB Page


