बिलासपुर भूस्खलन में मृतकों की संख्या 16 हुई

मलबे में दबी बस को निकालने में जुटे बचाव दल

बिलासपुर भूस्खलन में मृतकों की संख्या 16 हुई

Photo: PixaBay

शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए भीषण भूस्खलन के मलबे में दबकर एक निजी बस के क्षतिग्रस्त होने से मृतकों की संख्या बुधवार सुबह एक बच्चे का शव बरामद होने के साथ बढ़कर 16 हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार शाम करीब 6.40 बजे बर्थिन के पास भालूघाट इलाके में एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर चलती बस पर गिर गया। इसके बाद मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान बुधवार को भी जारी रहा।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया, 'आज एक और शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।'

खराब दृश्यता और मिट्टी खिसकने के कारण कल देर रात रोक दिया गया बचाव अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू हुआ, जिसमें एनडीआरएफ की दो टीमें, स्थानीय लोग, पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन कर्मी खोज में लगे हुए थे।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड के साथ-साथ भारी चट्टानों को हटाने के लिए मशीनरी को भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नक्ष, आरव, संजीव, विमला, कमलेश, कांता देवी, अंजना, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, चुनी लाल, रजनीश, सोनू, शरीफ खान और प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह मिले बच्चे के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं - दो भाइयों की पत्नियां और एक भाई के दो बच्चे। ये एक समारोह में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download