सुमलता अंबरीश भाजपा में शामिल हुईं

एचडी कुमारस्वामी मंड्या से गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं

सुमलता अंबरीश भाजपा में शामिल हुईं

Photo: BJP4Karnataka FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आईं और कर्नाटक के मंड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गईं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येडियुरप्पा, प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक, कर्नाटक में चुनाव के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहनदास अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा समेत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उनका स्वागत किया।

आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा द्वारा अपने गठबंधन सहयोगी जद (एस) को मंड्या सीट दिए जाने के बाद सुमलता ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से परामर्श किया था। उन्होंने बुधवार को चुनावी मुकाबले से बाहर होने और भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की।

लोकप्रिय फिल्म स्टार एमएच अंबरीश की पत्नी सुमलता ने पहले मंड्या सीट से फिर से चुनाव के लिए भाजपा के टिकट के लिए दावा किया था, जिसका प्रतिनिधित्व अतीत में उनके दिवंगत पति ने किया था। लेकिन पार्टी ने उन्हें मना लिया और जद (एस) को दे दिया।

जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अब मंड्या से गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं। कुमारस्वामी ने रविवार को सुमलता से मुलाकात की और चुनाव में उनसे सहयोग मांगा।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे? रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे?
फोटो: Tehran Times के प्रथम पृष्ठ पर छपी तस्वीर। अख़बार ने इसके साथ लिखा है कि 'ईरान मजबूती से खड़ा...
'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस
उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखें, साथियों के लिए रोल मॉडल बनें: सीडीएस जनरल चौहान
ईरान: सत्ता-संघर्ष के संकेत
अंजलि हत्याकांड: कर्नाटक के गृह मंत्री ने परिवार को इन्साफ मिलने का भरोसा दिलाया
तृणकां-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती हैं: मोदी
अहमदाबाद: आईएसआईएस के 4 'आतंकवादियों' की गिरफ्तारी के बारे में गुजरात डीजीपी ने दी यह जानकारी