अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने किए ये बड़े दावे

केजरीवाल ने 4 जून को इंडि गठबंधन की सरकार बनने का भी दावा किया

अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने किए ये बड़े दावे

Photo: @AamAadmiParty X account

स्वाति मालीवाल के बारे में पूछा गया सवाल तो प्रेसवार्ता छोड़कर भागे अखिलेश व केजरीवाल

लखनऊ/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कई बड़े दावे भी किए।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से इंडि गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं, बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि अगर इस बार भाजपा चुनाव जीत जाती है तो ये लोग दो-तीन महीनों में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाए।

केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को इंडि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब भाजपा ने एक नियम बनाया था कि पार्टी में जो भी नेता 75 साल का हो जाएगा, उसे रिटायर होना पड़ेगा।

केजरीवाल ने कहा कि अब अगले वर्ष मोदी ख़ुद 75 साल के हो रहे हैं। ऐसे में अब वे अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अमित शाह के सामने बाधाएं पैदा करने वाले शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया और मनोहरलाल खट्टर समेत कई नेताओं को हटा दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि अब एक ही नेता योगी आदित्यनाथ बचे हैं, जो अमित शाह का कांटा बन सकते हैं। उनको भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

इस दौरान पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल को लेकर केजरीवाल से सवाल किए, जिन्हें उन्होंने टालने की कोशिश की। कई पत्रकारों ने इसी संबंध में सवाल पूछा तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया और वे प्रेसवार्ता वहीं समाप्त कर अखिलेश यादव के साथ चले गए।

सोशल मीडिया पर इस प्रेसवार्ता के वीडियो आने के बाद यूजर्स ने उनसे आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर भी तीखे सवाल किए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
दरभंगा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।...
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए
कैसे निर्मल होगी हवा?
कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाती नमो ड्रोन दीदी योजना
चिंता नहीं, चिंतन कीजिए
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'